फिल्म सैयारा की कमाई पर अनुपम खेर ने कसा तंज कहीं ये बड़ी बात

फिल्म सैयारा की कमाई पर अनुपम खेर ने कसा तंज कहीं ये बड़ी बात

नई दिल्ली: मोहित सूरी डायरेक्टोरियल सैयारा (Saiyaara) बॉक्स ऑफिस पर 18 जुलाई को रिलीज हुई और तूफान ला दिया। इसी के साथ दो और फिल्में अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय रिलीज हुईं। लेकिन सैयारा की आंधी में दोनों ही फिल्में बह गईं। किसी को ये तक नहीं पता कि इनका कितना कलेक्शन हुआ या फिर मूवी में कौन एक्टर्स काम कर रहे थे।

कितना किया फिल्म ने बिजनेस ?

कुछ समय पहले अनुपम खेर ने बयान दिया था कि सैयारा की वजह से वो अपनी फिल्म के कलाकारों के पैसे तक नहीं चुका पाए और गहरे कर्ज में हैं। अब निर्माता ने फिर से ऐसा ही कुछ बयान दिया है जोकि एक बार फिर से विवाद पैदा कर रहा है। 'सैयारा' ने जहां दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं अनुपम खेर की फिल्म ने केवल 2.52 करोड़ रुपये कमाए।

मेरी मूवी इमोशनल है - अनुपम

न्यूज 18 से खास बातचीत में अनुपम खेर ने कहा कि वो फिल्म की कमाई पर बिल्कुल फोकस करना नहीं चाहते उनका मानना है कि तन्वी द ग्रेट एक इमोशन है इसका कलेक्शन से कोई लेना देना नहीं है।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि सैयारा के क्रेज की वजह से तन्वी द ग्रेट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, तो अनुपम ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सच है। कुछ साल बाद, जब कोई आपसे पूछेगा कि आपकी पांच पसंदीदा फिल्में कौन सी हैं, तो आप यह नहीं बताएंगे कि इनमें से किस फिल्म ने करोड़ों का कारोबार किया। आप उन फिल्मों का नाम बताएंगे जिन्होंने आपके दिल को छुआ। हो सकता है कि तन्वी द ग्रेट ने ज़्यादा कमाई न की हो, लेकिन यह अभी भी अनमोल है।"

अभिनेता ने आगे कहा कि पैसा ही सबकुछ नहीं है। एक फैन का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए निर्देशक ने कहा,"मैं हाल ही में थिएटर के बाहर एक महिला से मिला,जिसने मुझे कसकर गले लगाया और रोने लगी। उसने कहा कि तन्वी द ग्रेट अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है जो उसने देखी है। आप हर चीज का मूल्यांकन केवल पैसे के आधार पर नहीं करते। अगर पैसा ही सब कुछ होता, तो फिर लोग हमेशा फाइव स्टार होटल में ही खाते ना, ढाबे पर कोई क्यों जाता। मेरी फिल्म कॉमर्शियली बेहतरीन है।"









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments