भिलाई : युवक का अश्लील वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में धमकाने वाली आरोपी महिला का सहयोगी सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ सिपाही को रक्षित आरक्षित केंद्र दुर्ग में लाइन अटैच कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पीड़ित युवक पारख बंजारे पिता घना राम बंजारे 25 वर्ष ग्राम निपानी थाना बालोद में रहता है। वर्तमान में रोजी मजदूरी का काम करता है।इसके पूर्व वर्ष 2020 से माह जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ स्टेट पावर ट्रामिशन कंपनी लिमिटेट कालोनी भिलाई 3 एसपीएस कंपनी का में गार्ड का काम करता था। कंपनी द्वारा बनाये गये मकान में आशिष साहू, टोमन लाल निषाद के साथ रहता था। मकान के पीछे तलाक शुदा महिला रंजनी यादव अपने दो बच्चे के साथ रहती है। मार्च 2025 में किसी न किसी बहाने रंजनी यादव हमारे निवास में आने जाने लगी और अपने मकान से खाने पीने का कुछ न कुछ बनाकर लाती थी और हमे देती थी। अकसर सुबह के समय कमरे में अकेला रहता था। साथी काम में चले जाते थे। मार्च के अंतिम सप्ताह में एक सुबह रंजनी यादव रोटी सब्जी लेकर कमरे में आई। जिसे खाने के कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गया जब होश आया तब देखा शरीर में कोई कपडे नहीं है और रंजनी यादव अपना मोबाईल फोन चालू कर रिकार्ड कर रही थी। जिसे पारख ने पूछा कि तुम यह क्या कर रही हो क्यों इस हालत में विडियो बना रही हो इसे अभी तुरंत डिलीट करो कहा पर रंजनी यादव ने कहा कोई विडियो नहीं बनाई हूं कहकर अपने घर चली गई।
15 मई 2025 के शाम कमरे के बाहर रंजनी यादव ने कहां की मोबाईल में तुम्हारा अश्लील विडियो और फोटो है यदि तुम 05 लाख रुपये दे देते हो तो सभी विडियो फोटो डिलिट कर दूगीं यदि पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे अश्लील विडियो और फोटो को सोशल मिडिया से इंटरनेट में डालकर तुम्हे कही मुंह दिखाने के लायक नहीं छोडुगीं। इस तरह बार बार पैसे की मांग कर धमकी देने लगी। उसकी धमकी से मैं अत्यधिक भयभीत होकर 17 मई को गार्ड की नौकरी और अपना सामान छोडकर डर कर गांव निपानी बालोद चला गया । इसके बाद भी लगातार वह अपने फोन नंबर कॉल के अश्लील विडियो और फोटो को सोशल मिडिया से इंटरनेट में वायरल करने की धमकी देकर 05 लाख रुपये की मांग करने लगी। जिसकी धमकी और मांग करने से पार्क बंजारे अत्यधिक भयभीत हो गया था।
जिसके कारण 26 जुलाई 2025 को निपानी गांव स्थित अपने पिता की आधा एकड का जमीन का ऋण पुस्तिका गांव के प्रशांत चंद्राकर के पास गिरवी रखकर 03 लाख रुपये नगद लेकर अगले दिन 27 जुलाई को अपने पिता घना राम बंजारे, बडे भाई अजय बंजारे के साथ रंजनी यादव के घर जाकर उसे 03 लाख रुपये देकर विडियो और फोटो सामने डिलिट करने को कहा लेकिंन रंजनी यादव कहने लगी की जब तक पूरे 05 लाख रुपये नहीं दे देते कोई विडियो और फोटो डिलिट नहीं करुगीं। लगातार शेष काम आरएस200000 के लिए महिला द्वारा ब्लैकमेल करने पर पार्क बंजारे ने 1 अगस्त को पुरानी भिलाई थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर पुरानी भिलाई पुलिस ने आरोपी महिला रजनी यादव के खिलाफ 308(2)-बीएनएस, 351(2)-बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
जांच के दौरान आरोपी महिला को इस पूरे मामले में पुरानी भिलाई थाने के सिपाही विजय पासवान ने कर्तव्य के परे जाकर दबाव बनाने के लिए प्रथम दृष्टया संदिग्ध आचरण का कृत्य किया था। इसलिए आरक्षक विजय पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग भेज दिया गया है। निलंबन अवधि में आरक्षक विजय पासवान को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई को उक्त प्रकरण में प्राथमिक जांच कर 7 दिन के भीतर अनिवार्य रुप से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश है।
Comments