परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा :नीति आयोग, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, से सम्बद्ध जीवन जागृति संस्थान प्रयागराज के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कार्य करने के लिए संस्थाओं और कार्यकर्ताओं को अखिल भारतीय स्तर पर सम्मानित करती है। इस वर्ष के " सुभाष चंद्र बोस आइकॉन अवॉर्ड 2025" के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत से छुरा नगर के वरिष्ठ योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा को सम्मानित किया गया। जीवन जागृति संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक प्रदीप कुमार शर्मा ने योगाचार्य मिथलेश कुमार सिन्हा की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
योग, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में आपके उत्कृष्ट और निस्वार्थ योगदान के सम्मान में 2014 से अब तक, आप सक्रिय रूप से निःशुल्क योग कक्षाएं, योग शिविर और जागरूकता रैलियाँ आयोजित कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं: व्यसन मुक्ति अभियान। पर्यावरण जागरूकता, स्वदेशी मूल्यों को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक जागृति के लिए आपकी सेवा सराहनीय हैं।आपका समर्पण, निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति आपकी प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणादायी है। संस्था ने आपकी इस यात्रा का हार्दिक आभार और गहरा सम्मान व्यक्त किया हैं।
इस उपलब्धि पर उन्हें नगरवासियों, इष्ट मित्रों ने बधाई दी है। इसके पूर्व 2015 में दलित साहित्य एकादमी द्वारा, एवं छत्तीसगढ़ कलार समाज छत्तीसगढ़, एवं कलार समाज परिक्षेत्र दौरान योगाचार्य को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इस उपलब्धि पर उन्हें गोविंदा नेताम, होरीलाल साहू, समाजसेवी शीतल ध्रुव, पुनीत ठाकुर, लक्ष्मीकांत , शंकर सचदेव,कृष्णा यादव, हेमंत सिन्हा,महेंद्र द्विवेदी, मनीष शारडा, कौशल साहू,महेश यादव, निगेश्वर वैष्णव,एवं परिवार जनों,नगरवासियों,इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी है।
Comments