उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री को दंतेश्वरी फाइटर्स आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

उप मुख्यमंत्री और वन मंत्री को दंतेश्वरी फाइटर्स आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

 

 

दंतेवाड़ा:सर्किट हाउस परिसर दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष कार्यक्रम बेहद खास रहा।इस पावन पर्व प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं वन एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप को शनिवार ‘दंतेश्वरी फाइटर’ एवं आत्मसमर्पित माओवादी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का संदेश दिया।यह अनोखा आयोजन श्रद्धा,भाईचारे और विश्वास की मिसाल बना।

इस मौके पर मंत्री द्वय ने रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर, ‘दंतेश्वरी फाइटर’ एवं आत्मसमर्पित माओवादी बहनों से राखी बंधवाने के उपरांत कहा कि हम सब यहाँ एक ऐसे अद्भुत और प्रेरणादायी क्षण के साक्षी हैं,जहाँ हमारी बहनों ने नक्सलवाद के रास्ते को छोड़कर विकास की मुख्यधारा का मार्ग अपनाया है ये वही बहनें हैं, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों और संघर्षों को पार करते हुए,समाज में सम्मान और शांति के साथ जीवन यापन का संकल्प लिया हैं।उन्होंने आगे कहा कि आज,इन बहनों ने हमारे अलावा यहां उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि, सचिव,कमिश्नर,आईजी,डीआईजी,कलेक्टर, एसपी,जिला पंचायत सीईओ और वरिष्ठ अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर यह विश्वास जताया है कि भाई-बहन का यह बंधन केवल एक रस्म नहीं,बल्कि सुरक्षा, स्नेह और सम्मान का वचन है।उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यहां भी कहा कि जो भी बहनें आज भी भटकाव के उस रास्ते पर हैं, यदि वे मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लेंगी, तो पूरा समाज उन्हें खुले हृदय से अपनाएगा।हम उन्हें बहन का स्थान देंगे, उनकी सुरक्षा और सम्मान की पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे, और उनके जीवन यापन के लिए हर संभव सहायता करेंगे।मौके पर विधायक चैतराम अटामी,जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम,नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments