रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने 3 देशी जर्सी गाय की चोरी कर हुए फरार

रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने 3 देशी जर्सी गाय की चोरी कर हुए फरार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस बार गाय चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें एक ही रात में अज्ञात चोरों ने 3 देशी जर्सी गाय की चोरी कर फरार हो गए। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें गाय को गाड़ी में ठूस कर ले जाते नजर आ रहे है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

सतगुरु होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई। जिसमें रात करीब 1 बजकर 56 मिनट में एक सफेद रंग की टाटा सूमो वाहन वहां पहुंची। उसमें 3 अज्ञात शख्स उतरकर गाय को गाड़ी में डालकर बंधनपुर-धरमजयगढ़ की ओर भाग गए।

10 से 15 मिनट के अंतराल में 3 मवेशियों को उन्होंने एक-एक कर चोरी किया और गाड़ी में ठूस कर ले गए। घटना के बाद मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

सुबह देखा घर में बंधी गाय गायब थी

जानकारी के मुताबिक, कापू के कई घरों में ग्रामीणों ने गाय पालन किया है। जिसे रात के समय घर के बाहर ही बांध दिया जाता है या फिर वहीं छोड़ दिया जाता है।

कापू के अंबेडकर चौक का रहने वाला जगदीश कुर्रे अपने घर के बाहर देशी जर्सी गाय को बांधकर रखा हुआ था। शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह जब उसने देखा कि गाय वहां नहीं है, तो आसपास खोजबीन शुरू कर दिया।

इसी दौरान गांव के पवन कुर्रे और गणेश मिरी ने भी उसे बताया कि उनकी भी गाय गांव में कहीं नजर नहीं आ रही है। एक ही रात में गांव में 3 गाय नजर नहीं आने पर उन्हें मवेशी चोरी की शंका हुई।

बताया जा रहा है कि उसमें से पवन कुर्रे की गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था। जिसके बाद मवेशी मालिकों ने मामले की शिकायत थाने में की। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

पहले भी हो चुकी चोरी

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कापू थाना क्षेत्र में अक्सर कई तरह की घटनाएं घटित होते रहती है। इससे पहले पूर्व में एक भैंस की चोरी हो चुकी है और पास के गांव में लिप्ती से एक मवेशी की चोरी हुई है। लगातार मवेशी चोरी की घटनाएं अब इस क्षेत्र में हो रही है।

मामले में जांच की जा रही

इस संबंध में कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि मवेशी चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है। मवेशी मालिकों की शिकायत के बाद मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments