परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा: गरियाबंद जिले के छुरा जनपद क्षेत्र के ग्राम टोनहीडबरी में इस श्रावण पूर्णिमा पर एक बार फिर गुंजा। श्री श्री 108 टंकेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में यह आयोजन सम्पन्न हुआ, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे।
जय श्री टंकेश्वरनाथ राम सप्ताह समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 37वें वर्ष का भव्य रामझुनी कार्यक्रम आयोजित किया गया , जहां कई रामधुनि मंडलियों ने भाग लिया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह भगवान टंकेश्वरनाथ की असीम कृपा और ग्रामवासियों के सामूहिक सहयोग से यह आयोजन सम्पन्न हुआ।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
आयोजन की शुरुआत 9 अगस्त 2025 (शनिवार) को दोपहर 12 बजे दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से हुआ, जिसके बाद श्रीराम के पवित्र नाम के साथ रामधुनी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का पूर्णाहुति समापन 10 अगस्त 2025 (रविवार) शाम 4 बजे किया गया।
समिति एवं ग्रामवासी टोनहीडबरी, नरतोरा, कानसिंघी, नवगई, रक्सी, केवटीझर, सेंदबहारा, मातरबाहरा, दुल्ला, सारागांव के श्रद्धालुओं ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों का स्वागत किया है और इस आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर श्रीराम के भजन, झांकियां और भक्ति रस का आनंद लिए। वहीं सभी रामधुनि मंडलियों को आयोजक समिति के द्वारा प्रशस्ति-पत्र और श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही सभी श्रद्वालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी किया गया था।
इस मौके पर गांव में सजावट, भजन-कीर्तन की धुनें, और झांकी की रंगीन रौनक , दुकानें ये सब माहौल को भक्ति से सराबोर कर दिया। स्थानीय कलाकारों और मंडलियों के मनमोहक प्रस्तुतीकरण से यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना।
Comments