कुनकुरी में आदिवासी दिवस के अवसर पर खेल मैदान में भव्य आयोजन

कुनकुरी में आदिवासी दिवस के अवसर पर खेल मैदान में भव्य आयोजन

 

 

 

कुनकुरी :कुनकुरी से खबर है, जहां आदिवासी संस्कृति, परंपरा और गौरव के प्रतीक विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन आज कुनकुरी में बड़े ही धूमधाम से किया गया। नगर का माहौल सुबह से ही पारंपरिक ढोल - नगाड़ों, मांदर की थाप और आदिवासी परिधानों की रंगीन छटा से गुलजार रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ किया गया साथ ही भगवान बिरसामुंडा, डॉक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर की फोटो पर पुष्प अर्पित कर शुरू की गई।

कार्यक्रम के दौरान मंच से वक्ताओं ने आदिवासी समाज की गौरवशाली विरासत, प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवनशैली और आने वाली पीढ़ियों को इस धरोहर से जोड़ने के महत्व पर अपने विचार रखे। अतिथियों ने कहा कि आदिवासी दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि अपनी पहचान और संस्कृति को संजोने का संकल्प है।

आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और लोककथाओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं। महिलाएं और युवतियां पारंपरिक गहनों व परिधानों में सजीं, वहीं पुरुषों ने अपनी पारंपरिक पोशाक के साथ नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

समापन पर सामूहिक नृत्य में अतिथियों और नागरिकों ने भी हिस्सा लिया, जिससे आयोजन एकता, उल्लास और भाईचारे का संदेश के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह (अनुसूचित जनजाति) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कार्यक्रम में पहुंचे। विशिष्ट अतिथियों में नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील, उपाध्यक्ष दीपक केरकेट्टा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक डॉ. पी.सी. कुजूर, पूर्व विधायक यू.डी. मिंज, सरपंच संघ अध्यक्ष वाल्टर कुजूर, बीडीसी अभिनन्द खलखो, सेराज़ खान और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव शामिल हुए।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments