कटघोरा :छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सद्भाव मीत मीतान का त्यौहार भोजली गंगा आदर्श ग्राम छिंदपुर में निकाला गया जो गांव के बड़े गौटिया गोपाल सिंह (शैलेंद्र) राठौर जी के घर से निकल कर पूरे गांव में भ्रमण किया गया तथा ग्राम के इष्ट देवी देवताओं के समक्ष दर्शन पश्चात विसर्जन जूना तालाब में किया गया जिसमें गांव के सभी वरिष्ठ जन युवा साथी महिला शक्ति का विशेष सहयोग प्रदान रहा ।
इसमें मुख्य रूप से भाजयुमो जिलाकार्यसमिति सदस्य भाजयुमो कृष्णानंद राठौर, सरपंच सकुंती प्रताप सिंह कंवर ,प्यारे लाल राठौर , बद्री प्रसाद राठौर हरदीबाजार , ओम प्रकाश राठौर जी गंगा राम श्रीवास, हुलेश राठौर, देवसिंह राठौर , कृष्णा राठौर ,शंकर लाल यादव , लंबोदर श्रीवास,मुकेश साहू,गिरधर गोस्वामी, शत्रुघ्न दास, देवी श्रीवास ,रामलाल कैवर्त ,तेरस यादव ,भुरू, जीवन श्रीवास,जगदीश पाटले , संजय श्रीवास, श्रीमती पूर्णिमा राठौर, लाला गोस्वामी,श्रीमती आशा राठौर ,कशिश, मनुआ दीदी,श्रीमती शांति बाई, सूर्यकांता श्रीवास, शशि श्रीवास , सहोदरा ,श्रीवास,बालेश्वरी श्रीवास, बिंदु ,मोंगरा साहू , राही श्रीवास ,मनीषा, राधिका यादव पवरिया बाई, जानकीसंतोषी पाटले , व समस्त ग्रामवासी उपस्थित और सहयोग प्रदान रहा ।
Comments