INDIA गठबंधन के नेता आज सड़क पर उतरे हैं। 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक मार्च कर रहे हैं। विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन को पार्लियामेंट के बाहर ही रोक दिया गया। राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया गया है। विपक्षी सांसदों ने 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही INDIA गठबंधन के नेता बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए इंडिया ब्लॉक के सांसदों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे सवाल देश की प्रतिष्ठा के लिए नुकसानदेह हैं।'
Comments