परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जुगाड़ थाना अंतर्गत जुगाड़ गांव के पास सोमवार को दो बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक अपने घर की पुताई के लिए ‘बिरला वाइट’ लेकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ‘बिरला वाइट’ ले जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान देव सागर, निवासी उदंती के रूप में हुई है।दूसरा घायल युवक मैनपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी हालत नाज़ुक है। घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments