स्टापडेम के पिल्हरों को कूदकर ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे विधायक जनक ध्रुव, लोगों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत

स्टापडेम के पिल्हरों को कूदकर ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंचे विधायक जनक ध्रुव, लोगों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत

 

विधायक ने कहा इस मामले से तत्काल कलेक्टर को अवगत करायेंगे बच्चे जान जोखिम में डालकर पहुंच रहे स्कूल

 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : तहसील मुख्यालय मैनपुर नदी उस पार बसे स्टापडेम मोहल्ले के ग्रामीण बारिश के इन दिनों में शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते जान जोखिम में डालकर आना जाना करने मजबूर हो रहे है स्टापडेम के पिल्हरों को कूद -कूदकर ग्रामीणों के साथ बच्चे स्कूल आने जाने मजबूर हो रहे है इस मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्या बताने विधायक जनक ध्रुव के पास पहुंचे तो जनक ध्रुव ने तत्काल पैदल ही ग्रामीणों की समस्याओं को जानने स्टापडेम मोहल्ला पहुंच गये और स्वयं स्टापडेम के खतरनाक पिल्लरों को कूदकर विधायक जनक ध्रुव पहुंचे ग्रामीणों ने अपने बीच विधायक जनक ध्रुव को पाकर आत्मीयता से उनका स्वागत किया। उनके साथ ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, मैनपुर के सरपंच श्रीमति हनिता नायक, पूर्व सरपंच श्रीमति सरिता ठाकुर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तनवीर राजपूत व कई जनप्रतिनिधि पहुंचे थे।

स्टापडेम मोहल्ला के ग्रामीण हेमंत कुमार, डोलेश कुमार, लोचन, श्यामबाई, मैनबाई, अब्दुल भाई, अक्कू भाई, पीरू खान, सुमित्रा, केसर, जगदीश नागेश, गंगाधर, दीपक, शिवकुमार एवं मोहल्ले के लोगो ने बताया मैनपुर के इस स्टापडेम बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच गया है और 20 फीट गहरे गड्ढे हो गये है साथ ही जब ज्यादा बारिश होती है तो नदी में बाढ़ आने के कारण मोहल्ले के ग्रामीण और स्कूली बच्चे स्टापडेम के 03 फीट चैढ़ी पिल्लरों को कूद फांदकर आना जाना करने मजबूर हो रहे है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घटने की अंदेशा है। इस मामले से मोहल्ले के लोगो ने स्थानीय अफसरो को कई बार अवगत करा चुके है लेकिन अब तक कोई समस्या को देखने तक नही पहुंचे है। कभी भी कोई गंभीर दुर्घटना घट सकती है। छात्र -छात्राओं ने विधायक को बताया ज्यादा बारिश होने पर हम लोग स्कूल नही जा पाते और स्कूल से घर वापस नही आ पाते पूर्व में एक दो लोग पिसलकर गिर चुके है। मोहल्ले के लोगो ने बताया इस स्टापडेम को वर्षो पहले सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण किया गया था जो अब टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुका है साथ ही पिल्हर से कूदकर आना जाना करना ग्रामीणों की मजबूरी है। ग्रामीणों ने विधायक से नदी के उपरी भाग में रपटा निर्माण की मांग किया है साथ ही क्षतिग्रस्त स्टापडेम की मरम्मत करवाने की मांग किया है नही तो आने वाले दिनो में मोहल्ले के लोगो को भारी परेशानी होगी साथ ही स्टापडेम के नीचे कई मकान क्षतिग्रस्त हो सकता है। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक जनक ध्रुव ने कहा यह मामला बेहद गंभीर है इस मामले से गरियाबंद कलेक्टर एवं संबंधित मंत्री से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

स्टापडेम के उपर फंसे झाड़ों को विधायक और ग्रामीणों ने श्रमदान कर हटाया

विधायक जनक ध्रुव जब स्टापडेम मोहल्ले के निरीक्षण में पहुंचे तो सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ लग गई लोगों ने कहा कई बार इस समस्या से स्थानीय अफसरों को अवगत करा चुके है लेकिन अब तक समस्या का समाधान करना बहुत दूर कोई देखने तक नही पहुंचा है। विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामीणों साथ स्टापडेम में बारिश के बाढ़ में फंसे बड़े -बड़े झाड़ और मल्बा को श्रमदान कर हटाया तो वहीं ग्रामीणों ने विधायक को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।

ये भी पढ़े : राजिम के बाद फिंगेश्वर में पूजा मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग की छापेमारी, नशीली दवा का मिला जखीरा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments