सुकमा : सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव,पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण एवं डीएफओ अक्षय दिनकर भोसले पहुंचे पुवर्ती । सुकमा जिले की शान बना हुआ ऐतिहासिक पुवर्ती पुल का किया निरीक्षण । कभी पुवर्ती नक्सली हिडमा के नाम से जाना जाता था मगर आज गांव को मुख्यधारा से जोड़कर विकास के पथ चलाने में सफलता मिली है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते



Comments