जिन लोगों को हर समय थकान और कमजोरी महसूस होती रहती है, उन्हें अपने डाइट प्लान में थोड़े-बहुत बदलाव करके देखने चाहिए। पोषक तत्वों से भरपूर ये सुपर फूड्स आपके शरीर में एनर्जी भरने में मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इन सुपर फूड्स को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है।
कर सकते हैं कद्दू के बीज का सेवन
प्रोटीन रिच कद्दू के बीज न केवल आपके शरीर को एनर्जी देते हैं बल्कि आपके मूड को सुधारने का काम भी करते हैं। इंस्टैंट एनर्जी के लिए केले का सेवन करने की सलाह भी दी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तरबूज में पाए जाने वाले पोषक तत्व भी फटीग की समस्या से लड़ने में असरदार साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
फायदेमंद साबित होगा मशरूम
मशरूम को एनर्जी का पावरहाउस भी कहा जाता है। मशरूम में प्रोटीन और फाइबर समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इंस्टैंट एनर्जी के लिए आप भी मशरूम खा सकते हैं। अगर आप थकान और कमजोरी की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पोषक तत्वों के भंडार एवोकाडो को भी अपने डाइट प्लान में शामिल कर सकते हैं।
कर सकते हैं चने का सेवन
क्या आप जानते हैं कि चने में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है? यही वजह है कि चने से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है। अगर आप चाहें, तो बादाम का सेवन करके भी अपने शरीर के एनर्जी लेवल्स को बूस्ट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थकान-कमजोरी को दूर कर एनर्जेटिक फील करने के लिए अंडे का सेवन भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़े : क्या होता है जब नींद पूरी नही होती ? जानें कैसे करें नींद की क्वालिटी में सुधार?
Comments