जनता के दिलों दिमाग में पुलिस के प्रति इज्जत और अपराधियों में खौफ होना चाहिए : गृहमंत्री शर्मा

जनता के दिलों दिमाग में पुलिस के प्रति इज्जत और अपराधियों में खौफ होना चाहिए : गृहमंत्री शर्मा

सरगुजा : उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विजय शर्मा ने आज 11 अगस्त दिन सोमवार को सरगुजा कोऑर्डिनेशन सेंटर में सरगुजा रेंज अंतर्गत सभी पुलिस अधीक्षकों की उच्च स्तरीय बैठक ली बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और पुलिस तंत्र को अधिक प्रभावी संवेदनशील और जवाब देह बनाने के सख्त निर्देश दिए ।बैठक में श्री शर्मा ने साफ लफ्जों में कहा कि कानून का राज स्थापित करना और अपराधियों के मन में भय पैदा करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। गंभीर अपराधों के मामलों में दोष सिद्ध की दर बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने सभी जिलों में मामलों की नियमित और वैज्ञानिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधीक्षक न केवल अपने कार्यालय में आने वाले लोगों से समय पर मिले बल्कि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं और ज़रूरतों को समझे। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि जिले के कॉलेज और स्कूलों का महीने में एक बार भ्रमण अवश्य करें। और थानों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एसपी एसएसपी और डीएसपी प्रत्येक सप्ताह परेड भी कराये ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज पिगुआ आईजी पीएचक्यू श्री अजय यादव, आईजी सरगुजा श्री दीपक झा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अलावा सरगुजा रेंज के बलरामपुर रामानुजगंज जशपुर कोरिया मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर सूरजपुर और सरगुजा जिले की पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बैठक में मानव तस्करी महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध, अवैध हथियारों मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर जुर्मों पर पेशतर से पेशतर तत्काल प्रभावी कार्यवाही पर जोर दिया।एनडीपीएस एक्ट के मामलो में एंड टू एंड इन्वेस्टीगेशन सुनिश्चित करने और दोषियों को कठोर सजा दिलाने की बात कही । अवैध शराब के निर्माण बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने चिट फंड कंपनीयों के मामलों की गंभीरता से जांच करने और निवेशकों को धनवापसी की कार्यवाही तेज करने के निर्देश भी दिये। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाने यातायात प्रबंधन को मजबूत बनाने और ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार केवल पुलिस का नहीं अपितु प्रशासन और समाज का साझा दायित्व है। उन्होंने सभी स्कूलों और कॉलेज में ड्रग फ्री कैम्प अभियान चलाने छात्रों में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने और सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए जनता और पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता मजबूत करने की जरूरत बताई।

ये भी पढ़े : SSP ने जारी किया आदेश, 35 पुलिसकर्मियों का तबादला..देखें सूची

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए विशेष प्रशिक्षण बीट प्रणाली की नियमित समीक्षा और लेखकन ऐप के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम सभाओं एवं जनसंवाद कार्यक्रमों के जरिए से जनता को पुलिस से जोडा जाये। ताकि लोग पुलिस को अपना मित्र और संरक्षक माने। बैठक के अंत में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दो टूक कहा - पुलिस की कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि अपराधी कानून से डरे और आम जनता को भरोसा हो कि कानून व्यवस्था उनकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान इज्जत और अपराधियों के मन में खौफ होना चाहिए। यही हमारी पुलिस व्यवस्था की असली कामयाबी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments