सरकार ने विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन के बीच सोमवार को लोकसभा में तीन विधेयक पास करवाए।किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर संसद का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। अब महत्वपूर्ण बिलों को लोकसभा और राज्यसभा से पास कराएंगे। अब और देश का समय वेस्ट नहीं होने देंगे। आज भी चुनाव आयोग से खुद समय मांगा और चुनाव आयोग ने 30 सदस्यों को बुलाया फिर नहीं गए।
उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति की मूर्खता और एक परिवार की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता। कई विपक्षी सांसदों ने भी आकर कहा कि वे असहाय हैं। उनके नेता उन्हें जबरदस्ती हंगामा करने के लिए कहते हैं। हर दिन, हम देश और संसद का समय एक मुद्दे पर बर्बाद नहीं होने देंगे इसलिए हम महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेंगे। राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक, 2025 को लोकसभा में आगे विचार और पारित करने के लिए रखा गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आयोग की ओर से बुलाए गए विपक्षी सांसदों को लेकर कहा कि वे अपना नेता नहीं तय कर पाए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि सबको जाना है, तो क्या चुनाव आयोग इतने लोगों को कमरे में बैठा पाएगा। ये लोग न संसद पर विश्वास कर रहे हैं और न चुनाव आयोग पर कर रहे हैं। ये लोग किसके इशारे पर छवि को खराब करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। हम विपक्ष से अंतिम गुजारिश कर रहे हैं चर्चा में हिस्सा लीजिए। रिजिजू ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि महत्त्वपूर्ण बिलों चर्चा करिए और अगर कोई संशोधन है तो उसे दीजिए, लेकिन चर्चा में हिस्सा लीजिए। मैं अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा हूं। विपक्ष अपनी जिम्मेदारी समझे. हमारी देश के प्रति जवाबदेही है। मैंने ऐसा गैर जिम्मेदाराना विपक्ष नहीं देखा है।
संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाने का आरोप
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है, उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, उन्हें संसद पर भरोसा नहीं है। वे हमारे देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करते हैं। भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बार-बार नाटक क्यों करते हैं? जनता ने हमें देश सेवा के लिए भेजा है, न कि यहां नाटक करने के लिए भेजा है। हम विपक्ष से अपनी आखिरी अपील करते हैं। हम बिल पारित करेंगे। आपको चर्चा में भाग लेना चाहिए। विपक्ष के लोग बाद में झूठ नहीं बोलें कि हमें बोलने नहीं दिया।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : चैतन्य बघेल को नही मिली राहत, HC ने सुनवाई टाली
बता दें कि विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत विपक्ष के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
Comments