किरन्दुल : डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में प्राचार्य एस के श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय में 50 से भी अधिक शिक्षकों को विभिन्न विषयों को पढ़ाने के तकनीक से संबंधित सफलतापूर्वक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार की गई। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाया जा सके।मल्टीप्ल इंटेलिजेंस के माध्यम से शिक्षण को कैसे रुचि पूर्ण व उपयोगी बनाया जा सके जिससे परिणाम बेहतर हो जो बच्चों के करियर बनाने में सहायक हो।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्राचार्य द्वारा विभिन्न टीचिंग स्किल्स जैसे मल्टीप्ल इंटेलिजेंस,स्मार्ट वर्क, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,शिक्षण पद्धतियों में विविधता, आत्मविश्वास वह आत्म अवलोकन का प्रयोग, समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना, मूल्य पर आधारित शिक्षा, इंटरपर्सनल एवं इंट्रा पर्सनल शिक्षण पद्धति का प्रयोग,वर्बल लिंग्विस्टिक,लॉजिकल मैथमेटिकल,सेल्फ स्मार्ट आदि तकनीक का प्रयोग करते हुए आज के छात्र केंद्रित शिक्षा पद्धति में गुणात्मक सुधार करने हेतु प्राचार्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिसकी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशंसा की एवं शिक्षण पद्धति एवं परिणामों को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी बताया जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और भविष्य में इस तरह का प्रशिक्षण और देने की बात कही ताकि विद्यालय को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।
Comments