जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मच अवेटेड फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है. मंगलवार को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब समेत तमाम इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. ये फिल्म इसी महीने रिलीज होनी है, लेकिन उसके पहले आप इसके ट्रेलर का आनंद ले सकते हैं जो काफी मजेदार है. फिल्म परम सुंदरी में नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी दिखाई जाएगी, जिसमें रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी भी है.
फिल्म परम सुंदरी का फर्स्ट लुक तो 2024 में ही दिखा दिया गया था. अब जबकि फिल्म रिलीज के करीब है तो मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी दर्शकों के साथ शेयर कर दिया है. फिल्म के दो गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. इसमें पहली बार जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी दिखाई देने वाली है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कैसा है फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर:- ट्रेलर रिलीज़ करने से पहले मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा गया, ‘दिल्ली का हैंडसम मुंडा, केरला की सुंदर अदा. प्यार, ड्रामा और किस्मत एक कहानी में टकराना. ट्रेलर इस साल की बड़ी कहानी बताएगी परम सुंदरी. फिल्म 29 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि दिल्ली का रहने वाला एक लड़का (सिद्धार्त मल्होत्रा) जो फ्लर्ट करने वाला होता है. वो अपने दोस्त के साथ केरल घूमने जाता है जहां उसकी मुलाकात साउथ की एक लड़की (जाह्नवी कपूर) से होती है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर नॉर्थ-साउथ की कहानी को दिखाया जाता है. इसमें आपको एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.
मैडॉक फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म परम सुंदरी के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं और इसके डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं. फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी के अलावा रेंजी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा जैसे कलाकार नजर आए हैं. फिल्म की कहानी गौरव मिश्रा, अर्श वोरा और तुषार जलोटा ने लिखी है. इस फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और इसमें म्यूजिक सचिन-जिगर का है. ये फिल्म आप 29 अगस्त से देशभर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
ये भी पढ़े : तीन दिवस के अवकाश के बीच 16 अगस्त को अम्बेडकर अस्पताल की ओपीडी दो घंटे खुली रहेगी
Comments