परमेश्वर राजपूत गरियाबंद : आदिवासी बहुल गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को मज़बूती देने के लिए आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कलेक्टर परिसर में विधायक रोहित साहू ने दो नई अत्याधुनिक एंबुलेंस का उद्घाटन किया। इन एंबुलेंसों से जिले के मैनपुर और छुरा जैसे दूरस्थ, पहाड़ी और जंगली इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को तेज़ और समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
विधायक रोहित साहू ने कहा कि गरियाबंद का बड़ा हिस्सा वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों से घिरा है, जहां समय पर एंबुलेंस सेवाएं पहुंच पाना चुनौतीपूर्ण था। “मुझे लगातार ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से पत्राचार मिल रहा था कि एंबुलेंस सेवाएं दूरदराज के क्षेत्रों में देर से पहुंच रही हैं, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। मैंने इस गंभीर समस्या को तत्काल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के संज्ञान में लाया।”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
उन्होंने बताया कि सीएम साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति योजना के अंतर्गत गरियाबंद जिले के लिए दो नई एंबुलेंस तत्काल स्वीकृत कीं। एक एंबुलेंस मैनपुर क्षेत्र के लिए और दूसरी छुरा क्षेत्र के लिए भेजी जाएगी। “मुख्यमंत्री जी ने न सिर्फ हमारी मांग को तुरंत माना बल्कि आश्वासन दिया कि आने वाले कुछ महीनों में जिले को दो और नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक तेज़ व प्रभावी हों,”
साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की सराहना करते हुए कहा, “यह उनका ही दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति समर्पण है, जिसके कारण आज हमारे आदिवासी बहुल गरियाबंद जिले को यह जीवनदायिनी सुविधा मिली है। उनकी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय से अब किसी भी ग्रामीण को समय पर अस्पताल पहुंचाने में देरी नहीं होगी।”
विधायक ने यह भी कहा कि नई एंबुलेंसों में सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं, जो आपातकालीन परिस्थितियों में मरीज को प्राथमिक उपचार देने में सक्षम हैं। “हमारा उद्देश्य यही है कि चाहे मरीज पहाड़ की चोटी पर हो या जंगल के भीतर, चिकित्सा सेवा समय पर पहुंचे,”
उद्घाटन कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक साहू और शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा उनके लिए जीवनरक्षक साबित होगी।
ये भी पढ़े : भाजपा मंडल बिंद्रानवागढ़ की तिरंगा यात्रा में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब



Comments