बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में देशभक्ति के उत्साह और ऊर्जा से परिपूर्ण स्वतंत्रता दौड़ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ 14 अगस्त की प्रातः 7:30 बजे जय स्तंभ चौक से ध्वज संकेत के साथ प्रारंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः जय स्तंभ चौक पर संपन्न होगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
निर्धारित मार्ग के अनुसार, दौड़ जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर रेस्ट हाउस चौक, सिग्नल चौक, दुर्ग रोड, गस्ती चौक, दुर्गा मंदिर, राम मंदिर, प्रताप चौक से गुजरते हुए पुनः जय स्तंभ चौक पर समाप्त होगी। पूरे मार्ग में स्वतंत्रता संग्राम के नारे, तिरंगे झंडों की लहराती कतारें और उत्साह से भरे प्रतिभागियों का जज्बा शहरवासियों को प्रेरित करेगा। इस अवसर पर नगर के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे। साथ ही जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी इस ऐतिहासिक दौड़ का हिस्सा बनेंगे।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति की भावना का संचार करना, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण कराना और राष्ट्रीय एकता का संदेश देना है। इस दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं पेयजल, प्राथमिक उपचार और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था रहेगी। नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया गया है। यह स्वतंत्रता दौड़ न केवल एक खेल आयोजन होगी, बल्कि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों और राष्ट्रप्रेम की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगी।



Comments