नई दिल्ली : एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होगा और फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट की गत चैंपियन है।एशिया कप खिताब जीतने के लिए 8 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। एशियाई क्रिकेट परिषद के पांच पूर्णकालिक सदस्य भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान को सीधी एंट्री मिली है। वहीं, 2024 एसीसी प्रीमियर कप की टॉप-3 टीमें यूएई, ओमान और हांगकांग भी टूर्नामेंट में जुड़ेंगी।
एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है, लेकिन एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नक्वी ने घोषणा की है कि टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबुधाबी में होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
एशिया कप 2025 का प्रारूप
आठ टीमों को दो ग्रुपों में बाटा गया है। दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में क्वालीफाई करेंगी। फिर शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप ए में हैं, जहां उसके साथ ओमान, पाकिस्तान और यूएई को जगह दी गई है। वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग को जगह मिली है।
चलिए जानते हैं कि एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों पर गौर करते हैं।
1) लसिथ मलिंगा - श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने एशिया कप में 15 मैचों में 33 विकेट चटकाए। उन्होंने तीन बार एक पारी में 15 विकेट लेने का कमाल भी किया।
2) मुथैया मुरलीधरन - श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। मुरली ने 1995 से 2010 के बीच एशिया कप में 24 मैच खेले और 30 विकेट झटके।
3) रवींद्र जडेजा - भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल है। जडेजा ने एशिया कप इतिहास में 26 मैच खेले और 29 विकेट चटकाए। जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से संन्यास लिया। यही वजह है कि वो आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
4) शाकिब अल हसन - बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन 25 मैचों में 28 विकेट के साथ एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं। हालांकि, उनकी औसत 34.46 बेहद शर्मनाक है।
ये भी पढ़े : ओटीटी-थिएटर में रिलीज होने वाली है ये फिल्म
5) अजंथा मेंडिस - श्रीलंका के पूर्व रहस्यमयी स्पिनर अजंथा मेंडिस ने एशिया कप के केवल दो संस्करणों में हिस्सा लिया। उन्होंने केवल 8 मैचों में 26 विकेट झटके। वो एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। मेंडिस ने केवल 10.42 की औसत रखते हुए विकेट चटकाए।