नई दिल्ली : गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ियों में गिने जाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को सजा मिली है। ये सजा उन्हें ज्यादा आक्रामकता और बल्लेबाज को आउट करने के बाद किए गए व्यवहार के चलते मिली है। राणा इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। सोमवार को इस टीम का मुकाबला वेस्ट दिल्ली से था। इसी दौरान राणा ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह सजा मिलने के हकदार बन गए।
राणा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। उन्हें आकाशदीप के ऊपर तरजीह दी गई थी। हालांकि, इसकी आलोचना भी हुई थी और उस समय सवाल उठे थे कि गंभीर अपने पसंदीदा को फेवर कर रहे हैं। गंभीर और राणा आईपीएल-2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में एक साथ थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस बात की मिली सजा
दिल्ली प्रीमियर लीग में 11 अगस्त को खेले गए मैच में वेस्ट दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में राणा ने आयुश दोसेजा को बोल्ड कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने आयुष को बोल्ड कर दिया जिसमें गिल्लियां भी टूट गईं। इसके बाद राणा ने आयुष को ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा किया और यही उनके लिए सजा का कारण भी बन गया। राणा पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। उन पर अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन के आरोप हैं जिसमें ऐसी भाषा, इशारे और एक्शन करना शामिल है जिससे दूसरा खिलाड़ी आवेश में आ सकता है।
डीपीएल ने एक बयान में कहा, "हर्षित राणा पर दिल्ली प्रीमियर लीग के कोड ऑफ कन्डक्ट के उल्लंघन करने पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। राणा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और मैच रेफरी ने जो सजा दी है वो भी मान ली है।"
ये भी पढ़े : राजहरा पुलिस के द्वारा तेज आवाज साइलेंसर बुलेट वाहन पर कार्यवाही 5900 का कटा चालान
ऐसा रहा मैच
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए। सार्थक रंजन ने उसके लिए सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली जिसमें 33 गेंदों का सामना किया। इस स्कोर के जबाव में वेस्ट दिल्ली लॉयंस की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी।
Comments