परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : भाजपा मण्डल मलेवांचल द्वारा हर घर तिरंगा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बाइक रैली रसेला से कामराज तक निकाला गया, कामराज में अमर शहीद कृष्ण कुमार निर्मलकर के स्मारक मूर्ति पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरलीधर सिन्हा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ एवं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा जिला गरियाबंद ने माल्यार्पण किये एवं शहीद के परिवार से मिलकर उनका सम्मान किया भी गया । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शिवशंकर जायसवाल, जनपद सदस्य नारायण सिन्हा,पूर्व जनपद सदस्य आलाराम ठाकुर, ईश्वर वर्मा,टंकेश्वर सोरी, रोहित जगत,कुशल ध्रुव,दिपेश दीवान, रामेश्वर दीवान,हेमलता, कृष्णा गुप्ता,झवर, कवि मरकाम, पिला सिह, खेमसिह,भूषण साहू एवं मण्डल के पदाधिकारी गण,भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं गण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments