किरंदुल : किरन्दुल स्थित बीटीओए कार्यालय में 25 जुलाई को हुए आम सभा में सर्वसम्मति से 13 अगस्त को एक वर्षीय वार्षिक चुनाव कराने का निर्णय लिया गया था।इसी परिप्रेक्ष्य में चुनाव संचालन समिति के ननिगरानी में बुधवार सुबह 07 बजे से बीटीओए के सदस्य मतदाता मतदान करने कार्यालय पहुंच रहें हैं।बता दें ट्रक मालिकों संघ के चुनाव में सदस्यों में उत्साह देखा जा रहा हैं एवं कतार में लग कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहें हैं।वोटिंग शाम 04 बजे तक चलेगी,जिसके बाद मतगणना की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments