बेरोजगार युवाओं को सरकारी महकमों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

बेरोजगार युवाओं को सरकारी महकमों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा :दिनांक 06/01/2025 को प्रार्थी गोपेश्वर साहू, ग्राम गगरिया, खम्हिरया, थाना साहसपुर लोहरा, जिला कबीरधाम द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया कि आरोपी असलम खान पिता युसुफ खान, उम्र 39 वर्ष, निवासी ममता नगर, राजनांदगांव ने प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को पटवारी पद पर शासकीय नौकरी लगवाने के नाम पर ₹10,00,000/- लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश दिया और धोखाधड़ी की।

रिपोर्ट पर थाना साहसपुर लोहरा में अपराध क्रमांक 05/2025, धारा 420 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध धारा 467, 468, 471 भा.दं.वि. की धाराएं जोड़ी गईं। मामला गंभीर होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) महोदय के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के दिशा-निर्देशन, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साहसपुर लोहरा द्वारा विशेष टीम गठित की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

गठित टीम द्वारा आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें आरोपी को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने मेमोरेंडम कथन में घटना दिनांक को प्रार्थी एवं उसकी पत्नी से नौकरी लगाने के नाम पर ₹10,00,000/- ठगी करना स्वीकार किया तथा अपने कब्जे से एक मोबाइल, परीक्षा प्रवेश पत्र, फर्जी नियुक्ति आदेश एवं अन्य दस्तावेज पेश किया, जिसे विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी असलम खान पिता युसुफ खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) के विरुद्ध जप्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। बाद रिमांड तैयार कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

इस कार्रवाई में ASI बलदाऊ भट्ट, ASI उमा उपाध्याय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण अनंत, एवं चालक आरक्षक बिनेश पोटे का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़े : भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद: कृषि और डेयरी उत्पादों पर मतभेद, 5 देशों ने भी किया समझौते से इनकार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments