नई दिल्ली। WI vs PAK 3rd ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 202 रन के बड़े अंतर से मात दी और तीन मैचों की वनड सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही विंडीज टीम ने इतिहास रच डाला।
शाई होप की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज अपने नाम की। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज 1991 में जीती थी। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान शाई होप और जाडेन सील्स का अहम योगदान रहा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दरअसल, 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (Pakistan vs West Indies 3rd ODI) के तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम की शुरुआत खराब रही। ओपनर ब्रायडन दूसरे ओवर में महज 5 रन बनाकर चलते बने।
एविन लुईस ने 54 गेंदों का सामना किया और 37 रन की पारी खेली। कीसी के बल्ले से 17 रन ही आए। फिर मैदान पर आया कप्तान शाई होप के नाम का तूफान, जिन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 5 छक्के जड़े और नाबाद 120 रन की पारी खेली।
उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा। उनके अलावा रोस्टन चेज 36 रन ही बना सके। नसीम शाह ने उन्हें अपने जाल में फंसाया। जस्टिन ग्रीव्स के बल्ले से 24 गेंदों में नाबाद 43 रन निकले। इस तरह विंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए।
इसके जवाब में 295 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (WI vs PAK 3rd ODI Match Highlights) की टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
जायडेन सील्स ने शुरुआत से ही पाकिस्तानी टीम पर दबाव बनाया। अयूब को 3 गेंदों पर शून्य पर और अब्दुल्लाह शफीक को 8 गेंदों के बाद शून्य पर आउट किया। उनका शिकार बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और हसन अली भी बने।
बाबर भी महज 9 रन बना सके। कप्तान रिजवान, हसन अली और अबरार भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन (30) सलमान अगा ने बनाए। वहीं, मोहम्मद निवाज के बल्ले से नाबाद 23 रन निकले।
ये भी पढ़े : स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
इस तरह पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में 92 रन बनाकर ऑलआउट हुई और वेस्टइंडीज ने 202 रन से तीसरा वनडे जीत लिया। इस तरह 202 रनों से वेस्टइंडीज ने विशाल जीत दर्ज की, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास में उनकी सबसे बड़ी जीत बन गई।
Comments