स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का शानदार फुल ड्रेस रिहर्सल, बेसिक स्कूल मैदान में गूंजे देशभक्ति के स्वर

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का शानदार फुल ड्रेस रिहर्सल, बेसिक स्कूल मैदान में गूंजे देशभक्ति के स्वर

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  आज जिले के बेसिक स्कूल मैदान में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के भव्य समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुई।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमलता मंडावी और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की अगुवाई में आयोजित इस रिहर्सल में सुरक्षा से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक सभी व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका एसडीएम नवागढ़ श्रीमती दिव्या पोटाई ने निभाई। उन्होंने परेड में शामिल पुलिस बल, नगर सैनिक दल, स्काउट-गाइड और एनसीसी की टुकड़ियों की सलामी स्वीकार की।

सुबह 9 बजे शुरू हुए इस पूर्वाभ्यास में वही सभी व्यवस्थाएं लागू रहीं जो 15 अगस्त को मुख्य समारोह में होंगी, ताकि राष्ट्रीय पर्व पर कोई कमी न रहे। मैदान में सजी-धजी टुकड़ियों की मार्चपास्ट, तिरंगे की शान में बजते बैंड और अनुशासित कदमताल ने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस वर्ष जिले के मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रा, छात्राओं द्वारा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से परिपूर्ण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं विभिन्न विभागों, संस्थाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार एवं पदक वितरण समारोह भी आयोजित होगा।

शाम के समय जिले के सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और प्रमुख स्थलों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा, जिससे पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आएगा।

रिहर्सल के दौरान अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, एसडीएम बेमेतरा प्रकाश भारद्वाज, साजा एसडीएम पिंकी मनहर, बेरला एसडीएम दीप्ति वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने अनुशासित परेड, सुंदर प्रस्तुति और सटीक व्यवस्थाओं के लिए आयोजकों की सराहना की।इस सफल फुल ड्रेस रिहर्सल ने साफ संकेत दे दिया है कि 15 अगस्त को बेमेतरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे गरिमा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा।

ये भी पढ़े : छग भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित,कई नए चेहरे शामिल..देखें लिस्ट









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments