सरगुजा : खंड शिक्षा अधिकारी देवकुमार गुप्ता ने 12 अगस्त दिन मंगलवार को शासकीय मा0शा0 शिवपुर लखनपुर का औचक निरीक्षण करते हुए स्कूली बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता का जायजा लिया।खंड शिक्षा अधिकारी ने मध्याह्न भोजन में मात्र लऊकी सब्जी देख नाराजगी जताते हुए प्रधान पाठक के जरिए से शो कार्ड पेश करने निर्देशित किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
गुप्ता ने मध्याह्न भोजन देने वाले समुह सदस्यों को शासन द्वारा निर्देशित मानकों के अनुरूप बेहतर मध्याह्न भोजन देने हिदायत दिये है। इतना ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल परिसर में पसरे गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई। विद्यालय को साफ सुथरा रखने समझाइश दिये।



Comments