पहले T20I मैच में हार के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है. दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस का तूफानी शतक और 19 साल के तेज गेंदबाज बॉश-मफाका की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने कंगारूओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने भी अपनी गेंदबाजी में दम दिखाते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम की जीत में अहम रोल अदा किया, लेकिन उनकी खुशी उस समय गायब हो गई, जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गलत हरकत पर उन्हें सजा सुना दी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका ने 53 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में मेहमान टीम के युवा ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस ने तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 56 गेंदों में 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए. उनकी इस शानदार पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.4 ओवर में केवल 165 रन बनाकर आउट हो गई. साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज बॉश-मफाका और कॉर्बिन बॉश ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा.
Comments