मंदिर या मकबरा… जिसको लेकर फतेहपुर में हुआ बवाल, उसका क्या है इतिहास...

मंदिर या मकबरा… जिसको लेकर फतेहपुर में हुआ बवाल, उसका क्या है इतिहास...

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंदिर-मकबरे विवाद के मामले को लेकर आज तीसरे दिन भी विवादित स्थान पर भारी पुलिस बल तैनात है. मौके पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. यहां तक की अब मीडियाकर्मियों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. एसपी अनूप कुमार सिंह और डीएम रविंद्र सिंह हर पल की निगरानी खुद कर रहे हैं. विवादित स्थान के सभी रास्तों पर पुलिस का सख्त पहरा है. पुलिस-प्रशासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरीके से कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. इसके साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस-प्रशासन ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है. उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो किसी भी तरीके की भड़काऊ पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मुस्लिम पक्ष का दावा:- जिस स्थान को मंदिर बताया जा रहा है, वह ऐतिहासिक दस्तावेजों में ‘नवाब अब्दुस समद खान’ का मकबरा है, जहां उन्हें दफन किया गया था. यह तथ्य ‘फतेहपुर: ए गजेटियर’ (लेखक: एच.आर. नेविल, सन 1906, पृष्ठ 199200) में दर्ज है. यह गजेटियर यूनाइटेड प्रोविन्सेस ऑफ आगरा एंड अवध की आधिकारिक जिला गजेटियर का भाग है. इसके अलावा, ‘इम्पीरियल गजेटियर ऑफ इंडिया’ (खंड 12, पृष्ठ 83, सन 1881) में भी इस मकबरे का उल्लेख मिलता है.

इतिहासकारों के अनुसार, अब्दुस समद खान मुगल साम्राज्य के एक वरिष्ठ सूबेदार और सैन्य अधिकारी थे, जिन्होंने कई मुगल बादशाहों की सेवा की थी. इतिहासकारों के अनुसार, खजुआ के युद्ध में औरंगजेब ने अपने भाई शुजा को हराने के बाद फतेहपुर में डेरा डाला था. इसी दौरान यह इलाका औरंगजेब के सैन्य छावनी के रूप में विकसित हुआ, बाद में अब्दुस समद को यहीं बसाया गया.

हिंदू पक्ष का दावा

1. लगभग 600 वर्षों से ये प्राचीन मंदिर है.

2. देश की आजादी के बाद 1970 तक शकुंतला मान सिंह के पास इस मंदिर और परिसर का मालिकाना हक रहा.

3. सन 1970 में शकुंतला मान सिंह ने इस गाटा संख्या- 753, जिसमें मंदिर स्थित है, उक्त गाटा को राम नरेश सिंह को बेच दिया. सन 2000 से 2011 के बीच राम नरेश सिंह के द्वारा मंदिर परिसर को छोड़कर उक्त गाटे संख्या की पूरी जमीन को प्लाटिंग करके बेच दिया गया.

4. आरोप है कि सन 2012 में वक्फ द्वारा बनाए गए फर्जी दस्तावेज दाखिल कर सपा के मुस्लिम नेताओं के दबाव में तत्कालीन उपजिलाधिकरी सदर द्वारा उक्त गाटा की जमीन को मकबरे के नाम पर दर्ज करवा दिया गया, जबकि उसके पूर्व मंदिर परिसर को छोड़कर सम्पूर्ण भूमि को राम नरेश सिंह बेच चुके थे, जिसमें लगभग 40 से 45 मकान बने हुए हैं.

ये भी पढ़े : AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले कॉर्बिन बॉश को लगा बड़ा झटका..

शहर काजी ने क्या कहा:- वहीं फतेहपुर शहर के काजी फरीद उद्दीन कादरी ने कहा कि फतेहपुर के अबू नगर में सदियों पुराना मकबरा है. इस मकबरे को नुकसान पहुंचाया गया. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. ऐतिहासिक मकबरे की हिफाजत की जाए. किसी भी धार्मिक स्थान को इस तरह की कार्रवाई से बचाया जाए. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि देश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को भी खतरे में डालती हैं.

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि सरकार को कड़े उपाय करने चाहिए और एक संदेश भेजना चाहिए कि जो लोग कानून और व्यवस्था के साथ हस्तक्षेप करते हैं, उन्हें किसी भी मामले में छूट नहीं दी जाएगी. वहीं शहर काजी फरीद उद्दीन कादरी ने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि गाटा संख्या 753 और 1159 को चिन्हित करके अलग किया जाए, जिससे यह विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाए.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments