बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा में बेमेतरा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुये लगातार निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत आज दिनांक 13.08.2025 को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले 02 निगरानी बदमाशों एवं 04 गुण्डा बदमाशो को थाना तलब कर तस्दीक कर चेकिंग किया गया। इसी प्रकार बेमेतरा पुलिस द्वारा लगातार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आने वाले निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो, सजायाब, सस्पेक्ट की चेकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
02 निगरानी बदमाशों के नाम –
1) विनोद कुमार पिता हेमलाल स्वीपर उम्र 40 साल पता बाजार पर बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।
(2) राजकुमार उर्फ गोलू चौहान पिता मेहता चौहान उम्र 35 साल पता वार्ड नंबर 01 विद्यानगर बेमेतरा थाना जिला बेमेतरा।
04 गुण्डा बदमाशों के नाम –
(1) नीतू उर्फ जसवीर पिता हरभजन सिंह उम्र 44 साल पता बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा।
(2) रिजवान कुरैशी पिता बिलाल कुरेशी उम्र 45 साल पता वार्ड नंबर 18 बाजार पर बेमेतरा थाना जिला बेमेतरा।
(3) हरशु यादव पिता शिव यादव उम्र 19 साल पता वार्ड नंबर 3 कचहरी पर बेमेतरा थाना जिला बेमेतरा।
(4) मनोज यादव पिता दीनानाथ यादव उम्र 35 साल पता वार्ड नंबर 3 कचहरी पर बेमेतरा थाना बेमेतरा।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
ये भी पढ़े : तिरंगा यात्रा हमारी एकता, त्याग और राष्ट्रप्रेम का सशक्त प्रतीक है : भावना बोहरा
Comments