नई दिल्ली : Realme P4 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में Flipkart के माइक्रोसाइट पर टीज किए गए थे। अब कंपनी ने इसके हार्डवेयर फीचर्स के बारे में और डिटेल शेयर की है। Realme P4 सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। Realme के एक एग्जीक्यूटिव ने हाल ही में इशारा किया था कि इस बार Ultra मॉडल लॉन्च नहीं होगा, ताकि प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को सरल बनाया जा सके।
Realme P4 5G और P4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
मंगलवार को कंपनी ने पुष्टि की कि स्टैंडर्ड Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट होगा, जो एक डेडिकेटेड Pixelworks चिप के साथ आएगा। इसमें 6.77-इंच HyperGlow AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें Full-HD+ रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और कुछ स्थितियों में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन में 3,840Hz PWM डिमिंग, हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट और फ्लिकर रिडक्शन भी सपोर्ट करेगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Realme P4 5G में 7,000mAh Titan बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि ये 25 मिनट में लगभग 50% चार्ज हो सकती है और BGMI में 11 घंटे तक गेमप्ले दे सकती है। इसमें रिवर्स चार्जिंग, AI स्मार्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग सपोर्ट होगा। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 7,000 वर्ग मिमी AirFlow VC कूलिंग सिस्टम होगा।
दूसरी ओर, Realme P4 Pro 5G में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और डेडिकेटेड HyperVision AI GPU होगा। ये 7.68mm थिक होगा। इसमें भी 7,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग होगी, जो स्टैंडर्ड मॉडल जितने समय में चार्ज होगी। इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग और BGMI में 90FPS पर 8 घंटे से ज्यादा गेमप्ले का दावा किया गया है। ये भी स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा ही कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल करेगा।
Realme P4 Pro 5G में HyperGlow AMOLED 4D Curve+ डिस्प्ले होगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 6,500 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 4,320Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले के आई प्रोटेक्शन फीचर्स को TÜV Rheinland से सर्टिफिकेशन मिला है।
Realme के हेड ऑफ प्रोडक्ट मार्केटिंग फ्रांसिस वोंग ने हाल ही में खुलासा किया कि Realme P4 5G और P4 Pro 5G की कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। साथ ही, उन्होंने संकेत दिया कि इस बार Realme P4 Ultra मॉडल लॉन्च नहीं होगा, ताकि प्रोडक्ट लाइनअप को सरल और स्पष्ट रखा जा सके।
ये भी पढ़े : माना में पागल कुत्ते ने 12 लोगों को काटा,पकड़ने में जुड़े प्रशासन के लोग
Comments