2025 Yezdi Roadster बाइक को भारत में किया गया लॉन्‍च,जानें कितनी है कीमत

2025 Yezdi Roadster बाइक को भारत में किया गया लॉन्‍च,जानें कितनी है कीमत

नई दिल्‍ली : भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल यज्‍दी की ओर से कई बाइक्‍स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से 12 अगस्‍त को 2025 Yezdi Roadster बाइक को लॉन्‍च कर दिया है। इस बाइक में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

2025 Yezdi Roadster बाइक लॉन्‍च

यज्‍दी की ओर से 2025 रोडस्‍टर बाइक को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद यह बाइक पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

क्‍या है खासियत

निर्माता की ओर से इस बाइक में नए काउल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट, पतली टेल लाइट्स, ड्यूल टोन कलर, नया पेट्रोल टैंक, रिमूवेबल पिलियन सीट, ट्यूबलैस टायर्स, दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कलस्‍टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 17 और 18 इंच टायर और 171 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस को दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

यज्‍दी की ओर से बाइक में 334 सीसी की क्षमता का अल्‍फा 2 सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे इसे28.6 बीएचपी की पावर और 30 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्‍पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

कितनी है कीमत

यज्‍दी की नई रोडस्‍टर बाइक को पांच वेरिएंट में लॉन्‍च किया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 2.26 लाख रुपये है। बाइक के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है और इसकी डिलीवरी भी जल्‍द शुरू कर दी जाएगी।

किनसे है मुकाबला

यज्‍दी की नई रोडस्‍टर बाइक को भारत में 350 सीसी क्षमता की रोडस्‍टर बाइक के तौर पर लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्‍ड की मीटिऑर और होंडा सीबी 350 जैसी बाइक्‍स के सा‍थ होगा।

ये भी पढ़े : Realme P4 सीरीज को भारत में जल्द किया जायेगा लॉन्च,मिलेंगे ये फीचर्स








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments