Mercedes Benz AMG CLE 53 को भारत में किया गया लॉन्‍च,जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

Mercedes Benz AMG CLE 53 को भारत में किया गया लॉन्‍च,जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

नई दिल्‍ली : भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली प्रमुख लग्‍जरी वाहन निर्माता मर्सीडीज बेंज ने नई दमदार कार को लॉन्‍च कर दिया है। नई कार के तौर पर लॉन्‍च की गई Mercedes Benz AMG CLE 53 में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Mercedes Benz AMG CLE 53 हुई लॉन्‍च

मर्सिडीज की ओर से एएमजी सीएलई 53 को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। साथ ही इसमें दमदार इंजन को दिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कितना दमदार इंजन

मर्सिडीज बेंज की ओर से Mercedes Benz AMG CLE 53 में तीन लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। इस इंजन से कार को 450 बीएचपी की पावर और 560 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें एएमजी के लिए खास तौर पर बनाया गया नौ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिसे 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाने में सिर्फ 4.2 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्‍पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

कैसे हैं फीचर्स

निर्माता की ओर से इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, 12.3 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मेमोरी पावर्ड सीट्स, ड्यूल डिजिटल डिस्‍प्‍ले, ऑटो पार्किंग, हेड्स-अप डिस्‍प्‍ले, बर्मेस्‍टर ऑडियो सिस्‍टम, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एलईडी लाइट्स, एएमजी स्‍टेयरिंग व्‍हील, एएमजी स्‍पोर्ट्स पैडल, 11.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एएमजी बैजिंग को दिया गया है।

ये भी पढ़े : 2025 Yezdi Roadster बाइक को भारत में किया गया लॉन्‍च,जानें कितनी है कीमत

कितनी है कीमत

मर्सिडीज की ओर से लॉन्‍च की गई Mercedes Benz AMG CLE 53 की भारत में एक्‍स शोरूम कीमत 1.35 करोड़ रुपये रखी गई है। इस कार को सीएलई 300 कैब्रियोलेट के ऊपर रखा गया है। इसके लिए बुकिंग को भी जल्‍द शुरू किया जाएगा और डिलीवरी भी जल्‍द शुरू होंगी।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments