देश में LPG यानी रसोई गैस की मांग तेजी से बढ़ रही है और इसके साथ ही गैस एजेंसी का बिजनेस भी अब अच्छा-खासा मुनाफा देने वाला बन चुका है. खासतौर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत पिछले कुछ वर्षों में करोड़ों परिवारों को मुफ्त कनेक्शन दिए गए हैं. इससे LPG ग्राहकों की संख्या 2014 के 14.52 करोड़ से बढ़कर 2025 में 33.52 करोड़ हो चुकी है. ऐसे में देखा जाए तो भारत इसकी मांग में लगातार तेजी बनी हुई है. ऐसे में LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप (Gas Agency) एक बेहतरीन बिजनेस ऑप्शन बन गया है.
आइए आज के इस आर्टिकल में हम LPG एजेंसी से तगड़ी कमाई और साथ ही एक सिलेंडर पर आपको कितना कमीशन मिल सकती है. इन सब बातों के साथ जानें कि कैसे आप एलपीजी गैस सिलेंडर एजेंसी/LPG Gas Cylinder Agency कैसे शुरू करें.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
किन कंपनियों से मिलती है गैस एजेंसी?
भारत में तीन सरकारी तेल कंपनियां LPG डीलरशिप देती हैं:
जमीन और इंफ्रास्ट्रक्चर की क्या जरूरत?
कौन कर सकता है आवेदन?
कितनी होती है लागत?
कितनी होगी कमाई?
Comments