ठेकेदारों में हड़कंप : अरपा प्रोजेक्ट में ठेकेदार की सुस्ती पड़ी भारी,ठेकेदार पर 3 करोड़ का जुर्माना..ठेका भी हुआ रद्द

ठेकेदारों में हड़कंप : अरपा प्रोजेक्ट में ठेकेदार की सुस्ती पड़ी भारी,ठेकेदार पर 3 करोड़ का जुर्माना..ठेका भी हुआ रद्द

 बिलासपुर :  बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काम को लटका कर रखने वाले ठेका कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना लगाते हुए ठेका भी निरस्त कर दिया है. स्मार्ट सिटी के इस कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.

बिलासपुर स्मार्ट सिटी की ओर से पहली कार्रवाई अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत नदी की बांई ओर इंदिरा सेतु से पुराना पुल तक निर्माणाधीन सड़क कार्य करने वाले ठेका कंपनी पर की गई है. योजना के दूसरे चरण के तहत 49 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से इस नदी की बांई ओर समतलीकरण, रिटेनिंग वाल, टोवाल, नाला, सड़क समेत अन्य कार्य किए जाने थे, जिसके लिए मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर को कार्यादेश जारी किया गया था.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

समयावधि बीत जाने के बावजूद ठेका कंपनी द्वारा काम को पूरा नहीं किया गया, जिसके बाद ठेका कंपनी को एक्सटेंशन प्रदान किया गया परंतु ठेका कंपनी द्वारा शीघ्र गति से कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की रुचि नहीं दिखाई गई. कार्य की धीमी रफ्तार को देखते हुए एमडी अमित कुमार के निर्देश पर 2 अप्रैल को गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर 37 लाख 50 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया था.

अर्थदंड और नोटिस के बावजूद कार्य में प्रगति नहीं लाने पर 14 अगस्त को एमडी अमित कुमार के निर्देश पर कार्य की नियम शर्तों के अनुरुप 6 प्रतिशत की दर से गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर पर 2 करोड़ 99 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है, और ठेका को निरस्त करते हुए उक्त कार्य के लिए नया टेंडर जारी किया गया है,

निरस्तीकरण के बाद नया टेंडर करने पर नियमानुसार पूर्व ठेका कंपनी याने मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर पर शेष राशि के कार्य का दस प्रतिशत 11 लाख 32 हजार अतिरिक्त अर्थदंड लगाया गया है. इस प्रकार कुल 3 करोड़ 10 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगाया गया हैं.

इसी तरह अरपा नदी में दूषित जल को रोकने के लिए मंगला में 13 करोड़ 54 लाख की लागत के 10 एमएलडी और 8 करोड़ 69 लाख की लागत के 6 एमएलडी क्षमता के दो एसटीपी के साथ सड़क और नाला निर्माणाधीन है. उक्त दोनों प्रोजेक्ट का काम श्रद्धा कंस्ट्रक्शन को मिला हुआ है, जिसे कार्य की प्रगति के लिए कई बार नोटिस जारी की गई है और पेनाल्टी भी लगाया गया है. इसके बावजूद ठेका कंपनी द्वारा कार्य में प्रगति नहीं लाई गई हैं.

कार्य में प्रगति नहीं लाने और लटका कर रखने के लिए एमडी अमित कुमार के निर्देश पर बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने 14 अगस्त को 10 एमएलडी क्षमता के एसटीपी कार्य के 7 प्रतिशत 94 लाख 78 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है, इसके पूर्व 19 मई 2025 को 3 प्रतिशत 40 लाख 62 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था. इस प्रकार कुल 1 करोड़ 35 लाख 40 हजार का अर्थदंड निरुपित किया गया है.

इसके अलावा 6 एमएलडी क्षमता के एसटीपी कार्य में 7 प्रतिशत 60 लाख 83 हजार और 19 मई 2025 को 3 प्रतिशत 26 लाख 7 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया था. इस प्रकार कुल 64 लाख 9 हजार का अर्थदंड निरुपित किया गया है, और दोनों एसटीपी प्रोजेक्ट के ठेके को निरस्त करने के लिए अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़े : किसानों के साथ धोखाधड़ी और कृषि उत्पादों की कालाबाजारी पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती

अरपा में अटल पथ के लिए नया टेंडर

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत बांई ओर इंदिरा सेतु से नया पुल तक सड़क एवं निर्माण कार्य के लिए जिस ठेके को निरस्त किया गया है, उसे पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा 9 करोड़ 73 लाख का नया टेंडर जारी किया गया है. उक्त मार्ग अटल पथ के नाम से जाना जाएगा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments