सरगुजा : भूरा कुम्हड़ा से लदी एक ट्रक ट्राला क्रमांक के ए 52 सी 4466अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में स्थित कुंवरपुर मोड़ के समीप आज़ 14 अगस्त दिन गुरुवार की अल सुबह पलट गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक सलामत है । चालक भीम सिंह ने बताया कि ट्राला में लदी भूरा कुम्हड़ा को बिहार राज्य से बिलासपुर ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार वाहन को साईड देने के चक्कर में हादसा हो गया। ट्राला सड़क किनारे नदी के तरफ खाई में उतरते हुए पलट गई। इससे पहले भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। एक भयानक हादसा होते होते टल गया बहरहाल खबर लिखे जाने तक ट्राला को उठाया नहीं गया था।
Comments