रायपुर : CM विष्णुदेव साय ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर में फहराया तिरंगा। सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए एकजुट होकर ‘विकसित छत्तीसगढ़’ और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सुबह 11 बजे छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ ।
उक्त प्रदर्शनी में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली छत्तीसगढ़ की विभूतियों की जीवनी सचित्र देखने को मिलेगी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी होगी। इसके साथ ही इस बार वर्चुअल रियलिटी तकनीक के जरिए भी छत्तीसगढ़ से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों से रू-ब-रू कराया जाएगा। टाउन हॉल में प्रदर्शनी के अलावा "कोन बनही गुनिया" प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े : स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव सनातन धर्म के सच्चे ध्वजवाहक : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Comments