गोलू कैवर्त बलौदाबाजार : आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ की अवसर पर शुक्रवार को ऑन बान शान से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सलामी देकर देश के वीर शहीदों को स्मरण करते हुए नमन किये गए।आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस कसडोल के सुप्रसिद्ध अस्पताल आदया में भी हर्षोउल्लास के साथ मनाए गए।इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉ सुरेंद्र दिव्याकर ,रेडियो लॉजिस्ट एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर एस जोशी ,महिला चिकित्सक डॉ नीता दिव्याकर सहित स्टाफ ने विधिवत ध्वजारोहण कर देश के प्रति सच्ची देशभक्ति का परिचय देते हुए देश के अमर शहीदों को नमन कर उनकी त्याग बलिदान को याद किये गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते



Comments