किरन्दुल : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर पर संयुक्त खदान मजदूर संघ एसकेएमएस किरंदुल द्वारा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार शाम 05:30 बजे महिलाओ एवं पुरुषों के लिए अलग अलग फ्रीडम रेस का आयोजन किया गया।16 वर्ष उम्र के ऊपर सभी पुरुष व महिला जो उक्त फ्रीडम रेस में भाग लिए।फुटबॉल ग्राउंड से एनएमडीसी अधिशासी निदेशक रवींद्र नारायण हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों द्वारा पूरे किरन्दुल नगर का राउंड लगाकर वापस ग्राउंड पहुंचें जहां रेस का समापन हुआ।इस फ्रीडम रेस के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान भिलाई के आशुतोष ने अर्जित किया तथा द्वितीय फूलधर नेताम एवम तृतीय सुकुराम कश्यप रहें।वहीं महिला वर्ग में प्रथम रुक्मणी साहू, द्वितीय प्रमिला मंडावी तथा तृतीय स्थान पर कुमले पोयाम रहीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 15 हज़ार रु,द्वितीय पुरस्कार 10 हज़ार रु तृतीय पुरस्कार 7500 रु प्रदान किया गया इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 1-1 हज़ार रु प्रदान किया गया।इस दौरान एनएमडीसी उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन के एल नागवेणी,महाप्रबंधक विद्युत एन सुब्रमण्यम,एसकेएमएस अध्यक्ष देवरायलु,सचिव राजेश संधू,इंटक सचिव ए के सिंह,श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना एवम अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Comments