यामाहा ने अपने दो स्‍कूटर को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है, जानें पूरी डिटेल

यामाहा ने अपने दो स्‍कूटर को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्‍ली :  भारतीय बाजार में यामाहा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 14 अगस्‍त को अपने दो स्‍कूटर्स को अपडेट के बाद लॉन्‍च किया गया है। किन स्‍कूटर्स को अपडेट किया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स और खासियतों को दिया गया है। किस कीमत पर इनको लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

यामाहा ने अपडेट किए स्‍कूटर

यामाहा की ओर से अपने हाइब्रिड स्‍कूटर्स को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद निर्माता की ओर से Yamaha Fascino और Ray ZR हाइब्रिड स्‍कूटर्स को बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इनमें नए रंगों के विकल्‍प और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मिले ये फीचर्स

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Yamaha की ओर से यामाहा फैसिनो स्‍कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन वाले इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को दिया गया है। जिसमें गूगल मैप के साथ अपडेट मिलती हैं। जिससे सफर के दौरान स्‍कूटर सवार को रियल टाइम अपडेट मिलते हैं।

वहीं Yamaha Ray ZR स्‍कूटर को अब मैट ग्रे रंग में उपलब्‍ध करवाया गया है। इसके साथ ही इसके डिस्‍क ब्रेक वेरिएंट में मैटेलिक लाइट ग्रीन और ड्रम ब्रेक वेरिएंट में मैटेलिक वाइट रंग का विकल्‍प भी मिलता है। इस स्‍कूटर के रैली वर्जन में मैट ग्रे मैटेलिक रंग को दिया गया है।

अधिकारियों ने कही यह बात

यामाहा मोटर इंडिया के अध्‍यक्ष इटारू ओटानी ने कहा कि यामाहा की 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज ने अपनी गतिशील स्टाइलिंग, बेहतरीन आराम और ईंधन-कुशल प्रदर्शन से ग्राहकों को लगातार खुश किया है। नए 'एन्हांस्ड पावर असिस्ट' फ़ंक्शन की शुरुआत, रोज़मर्रा की सवारी को और अधिक सुविधाजनक बनाने और यात्रियों में अधिक आत्मविश्वास पैदा करने की दिशा में एक और कदम है।

कितनी है कीमत

यामाहा ने फैसिनो एस 125 एफआई हाइब्रिड टीएफटी स्‍क्रीन वाले स्‍कूटर को 102790 रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। फैसिनो एस 125 एफआई हाइब्रिड की 95850 रुपये, फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की 80750, RayZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड की 92970, RayZR 125 Fi हाइब्रिड की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 79340 रुपये है।

ये भी पढ़े : Tata Punch EV दो बड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुई

किनसे है मुकाबला

यामाहा की ओर से इन स्‍कूटर्स को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इनका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Hero Destini 125, TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125 जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments