Odysse ने लॉन्च किया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर SUN,130km की रेंज समेत प्रीमियम फीचर्स से लैस

Odysse ने लॉन्च किया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर SUN,130km की रेंज समेत प्रीमियम फीचर्स से लैस

नई दिल्‍ली :  भारत के सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse Electric Vehicles ने अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है। इसके साथ ही इसे आरामदायक राइड के लिए बनाने के साथ ही कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसे पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी कॉन्फिगरेशन, मॉडर्न फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं Odysse SUN को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

परफॉरमेंस और रेंज

मोटर
मोटर पावर 2500W
वोल्टेज 60V
स्टार्टिंग सिस्टम कीलेस और स्टार्ट-स्टॉप
अधिकतम गति 70 किमी/घंटा
ट्रांसमिशन सिटी ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स
आयाम और वजन
लंबाई 2000 मिमी
चौड़ाई 770 मिमी
ऊंचाई 1105 मिमी
व्हीलबेस 1310 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी
सीट की ऊंचाई 780 मिमी
सीट की लंबाई 620 मिमी
पेडल की लंबाई 320 मिमी
कर्ब वजन 73 किलोग्राम
लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम
सस्पेंशन
फ्रंट टेलिस्कोपिक
रियर हेवी स्प्रिंग लोडेड
टायर का आकार
फ्रंट टायर 90/90-12 (ट्यूबलेस)
रियर टायर 90/90-12 (ट्यूबलेस)
ब्रेक
फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक
रियर ब्रेक डिस्क ब्रेक

Odysse SUN की 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है। इसे दो बैटरी पैक 1.95 Kwh और 2.90 Kwh के साथ लाया गया है। इसका 1.95 Kwh की बैटरी करीब 85 किमी तक की रेंज और 2.90 Kwh की बैटरी करीब 130 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में देती है। स्कूटर की बैटरियां AIS 156 अप्रूव्ड हैं। इसमें दी गई बैटरी केवल 4 से 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकती हैं।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments