देशभर में 16 अगस्त 2025 को धूमधाम से जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ राधा रानी और कृष्ण जी की पूजा करना शुभ रहता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, शनिवार को देर रात 09:34 मिनट तक भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि का आरंभ होगा।
साथ ही कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, वृद्धि योग, ध्रुव योग, व्याघात योग, बालव करण, कौलव करण और तैतिल करण का संयोग बन रहा है, जिनका कहीं न कहीं 12 राशियों के प्रेम जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं 16 अगस्त 2025, वार शनिवार के मेष से लेकर मीन राशिवालों के प्रेम राशिफल, शुभ रंग, लकी दिशा और उपायों के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
जन्माष्टमी के दिन मेष राशि के विवाहित जातकों को अपने प्रेम संबंधों में कमजोरी देखने को मिलेगी। जीवनसाथी आपकी बातों को समझने की जगह नजरअंदाज करेंगे, जिस कारण आपका मूड खराब रहने वाला है। काम की व्यस्तता के कारण लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को साथी से बातचीत करने का समय नहीं मिलेगा।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
शनिवार को वृषभ राशिवालों का दांपत्य जीवन तो सुखमय रहेगा, लेकिन सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातक अपने साथी को पूरा समय देंगे और रिश्ते में चल रही गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
मिथुन राशि के विवाहित जातक और उनके साथी एक दूसरे को पूरी तरह से समझने की कोशिश करेंगे। इससे आपके संबंध सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। इसके अलावा दोस्तों के साथ शाम में धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान भी बन सकता है। सिंगल जातकों को एक तरफ जहां प्यार में सफलता नहीं मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ मौसमी बीमारियां भी परेशान करेंगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
छोटी-मोटी परेशानियों के बाद भी कर्क राशि के लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों की लव लाइफ में शनिवार को प्यार का संतुलन बना रहेगा। विवाह आदि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने के लिए सिंगल जातकों के लिए ये दिन अच्छा है।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
जन्माष्टमी पर सिंह राशि के विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को राधा रानी और कृष्ण जी की कृपा से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। उम्मीद है कि ये दिन प्यार के मामले में आपके हित में रहेगा और कोई बड़ी परेशानी आपके सामने नहीं आएगी।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण विवाहित कपल के बीच कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। मुश्किल घड़ी में यदि आपने अपने साथी पर विश्वास बनाए नहीं रखा तो आपको ही सबसे ज्यादा परेशानी होगी। सिंगल जातकों का दोस्तों से मिलने का प्लान बनेगा, जिनके साथ वक्त बिताकर आपको अच्छा लगेगा।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
काम के चक्कर में यात्रा पर जाने के कारण विवाहित तुला राशि के जातकों को जीवनसाथी संग मुलाकात और बातचीत करने का मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा सेहत का भी साथ नहीं मिलेगा।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित जातकों के संबंधों में देवी-देवताओं की कृपा से मजबूती आएगी। उम्मीद है कि वीकेंड पर आप अपने साथी संग धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। सिंगल वृश्चिक राशि के जातक किसी पुराने दोस्त से शाम के समय मिल सकते हैं, जिनसे आप ढेरों बातें करेंगे।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
शनिवार को विवाहित धनु राशि के जातकों की साथी संग बहस होगी, जिसके बाद आपको उनकी नाराजगी और तानों का सामना करना पड़ेगा। सिंगल लोगों का दिन माता-पिता के साथ हंसी-खुशी व्यतीत होगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
छोटी-छोटी परेशानियों के होने के बाद भी विवाहित जातकों का साथी संग रिश्ता मजबूत बना रहेगा। सिंगल मकर राशि के जातक किसी दोस्त से मिलने जाएंगे, जिनसे मिलकर आपको खुशी नहीं मिलेगी। बल्कि आपको उनकी कुछ बातें परेशान कर सकती हैं।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित कुंभ राशि के जातकों का दिन जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी व्यतीत होगा। कहीं बाहर घूमने जाने की जगह सिंगल जातक दोस्तों के साथ अकेले में खुद के साथ वक्त बिताएंगे।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
मीन राशिवालों के दांपत्य जीवन में शनिवार को प्यार का संतुलन बना रहेगा। घरवालों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। जबकि सिंगल जातक घर पर आधे से ज्यादा समय अकेले बिताएंगे।
Comments