परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने मैनपुर में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया और सभी को राष्ट्रीय एकता एवं समर्पण का संदेश दिया।

विधायक ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी और आमजन से शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता लाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Comments