परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : रसेला क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आए दिन हो या रात हो कई घंटों तक बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को गर्मी और उमस में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि शाम ढलते ही अंधेरे में लोगों को अपने घरों और गलियों में रहना पड़ता है। वहीं ग्रामीण अंचलों में बारिश के दिनों में सर्प और बिच्छू का भय बना रहता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बिना पूर्व सूचना बिजली बंद कर दी जाती है, जिससे छोटे व्यापारियों से लेकर किसानों तक को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, वहीं घरेलू कामकाज और पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की मानें तो कई जगह फाल्ट तो कहीं तार टूटने की समस्या बताई जाती है आखिर बारिश के पहले मेंटनेंस के नाम पर क्या कार्य किया जाता है यह बड़ा सवाल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से इन्वर्टर और घरेलू उपकरण भी जवाब दे रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।
ये भी पढ़े : सैयारा में शाह रुख खान होते तो फिल्म होती फ्लॉप,मिशन मंगल एक्टर का बड़ा बयान



Comments