राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत,इलाके में फैली सनसनी

राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत,इलाके में फैली सनसनी

रायपुर :  राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान सोमनाथ यादव के रूप में हुई है, जो पुराना चंगोराभाठा, हनुमान मंदिर के पास अयोध्या नगर में रहता था। मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि अज्ञात चार लोगों ने उसके बेटे को घर से बुलाकर मारपीट की और गंभीर चोट पहुंचाई, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई। थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत मारपीट के कारण हुई है या फिर शराब सेवन से। सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

घटना का विवरण

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मृतक की मां के मुताबिक, वह पांच मुखी बजरंगबली मंदिर के पास रहती हैं और फल बेचने का काम करती हैं। 13 अगस्त 2025 की रात उनका बेटा सोमनाथ यादव घर पर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चार व्यक्ति वहां पहुंचे और उसे अपने साथ बुलाकर ले गए। रात करीब 11 बजे मृतक की बहन गनेशि यादव ने देखा कि वही चार लोग उसके भाई को मां-बहन की गालियां दे रहे थे और उसके दाहिने पैर की पिंडी में किसी नुकीली वस्तु से वार कर चोट पहुंचा रहे थे। हमलावरों ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। चोट और दर्द के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले गए। वहां वह भर्ती रहा, लेकिन 14 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई।

FIR और पुलिस जांच
मृतक की मां ने डीडी नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि घटना की प्रत्यक्षदर्शी उसकी बेटी गनेशि यादव है, जिसने वारदात को होते हुए देखा और बाद में अपने मामा शिव यादव को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी है। घटना के बाद चंगोराभाठा और अयोध्या नगर इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से इलाके में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ी है और कई बार पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।

ये भी पढ़े : रायपुर में पुलिस और प्रशासन ड्रग्स के खिलाफ सख्त :पुलिस ने की कार्रवाई, 4 पर लगाया 2-2 लाख का बाउंड ओवर







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments