सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : पुलिस ने 8 युवतियां और 4 युवकों को दबोचा

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : पुलिस ने 8 युवतियां और 4 युवकों को दबोचा

वाराणसी: भिखारीपुर (चितईपुर) स्थित एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में बीती रात चितईपुर पुलिस और एसओजी-2 टीम ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।मौके से गेस्ट हाउस संचालक सगे भाइयों समेत चार युवकों और आठ युवतियों को अरेस्ट किया गया।

 बता दें कि पेइंग गेस्ट हाउस में पिछले कुछ महीने से संदिग्ध गतिविधियां संचालित थीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसओजी-2 प्रभारी अभिषेक पांडेय तथा चितईपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने फोर्स के साथ छापेमारी की। मौके पर एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार भी पहुंचे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अंदर कमरों से आठ युवतियां और चार युवक मिले

पुलिस को देखते मौके पर अफरातफरी मच गई। अंदर कमरों से आठ युवतियां और चार युवक मिले। पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। हालांकि पुलिस फोर्स ने सभी को दबोच लिया। मौके से पकड़े युवकों में संचालक सामनेघाट के मारुति नगर निवासी सूरज पांडेय, उसका भाई आकाश पांडेय, संचालकों का सहयोगी बिहार के कोचस निवासी मनीष कुमार, यहां पर काम करने वाला चोलापुर के रौना खुर्द निवासी हबीबुर्रहमान हैं। जबकि अन्य दो ग्राहक के तौर पर पहुंचे साकेतनगर के अमन कुमार, विश्वेश्वरगंज के कस्बापुरा निवासी जयंत आलम हैं।

यौनवर्धक दवाओं समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद

इसके अलावा सभी युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियों में एक चंदौली, एक गाजीपुर और शेष सभी बनारस की रहने वाली हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान कमरे से यौनवर्धक दवाओं समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

ये भी पढ़े : किस्मत के खिलाड़ी बने कबीरधाम पुलिस के शिकार ,जंगल से जब्त हुई जुए की रकम








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments