रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विदेश दौरा कार्यक्रम तय हुआ है. सीएम बनने के बाद वे पहली बार विदेश दौरे पर जा रहे हैं. 10 दिनों के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के प्रवास पर रहेंगे.सीएम का विदेश दौरा काफी मायनों में अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ये है प्लान
तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम विष्णु देव साय 21 अगस्त से 31 अगस्त तक विदेश दौरे पर रहेंगे. वे जापान और दक्षिण कोरिया जाएंगे. इन दोनों ही जगहों में वे उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए इन्हें आमंत्रित कर सकते हैं.
मुख्य सचिव भी रहेंगे साथ
सीएम साय के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी रहेंगे. 21 अगस्त की सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वे शाम को दिल्ली से जापान के लिए रवाना होंगे. दरअसल छत्तसीगढ़ में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ की सरकार इस पर प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़े : रायपुर एम्स में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी,इन बीमारियों के मरीजों का मिलेगा लाभ
Comments