सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी का बढ़िया मौका है. दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.इसके जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6589 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. इस पोस्ट पर आवेदन की लास्ट डेट 26 अगस्त है. अगर आप इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. तो चलिए जानते हैं कौन कर सकता है अप्लाई.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जानें क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वालों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, इसके साथ लोकल भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए.
क्या होनी चाहिए एज लिमिट
इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. अगर आप आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार हैं तो आपको ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी.

कैसे होगा सिलेक्शन
इस पोस्ट पर भर्ती के लिए सबसे पहले एक प्रीलिम्स एग्जाम ली जाएगी. उसमें पास होने वाले को मेन्स एग्जाम के लिए लेटर भेजा जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
अगर आप इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपको 26730 - 64480 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
ये भी पढ़े : युद्धों की कीमत चुका रहीं महिलाओं, यौन हिंसा के मामले 25 फीसदी तक बढ़े
कितना लगेगा आवेदन फीस
नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आप सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार हैं तो आपको 750 रुपए लगेंगे. वहीं, एससी, एसटी, अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन फीस नहीं देना होगा.
कैसे करना होगा आवेदन



Comments