सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटिन्दा में दो मासूम नाबालिग बच्चों के गहरे पानी पानी में डुब जाने से दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सजना दास आ0 रघु दास उम्र 12 वर्ष साकिन ग्राम कटिन्दा तथा राहुल दास आ0 मनोज दास उम्र 12 वर्ष साकिन ग्राम गणेशपुर थाना लखनपुर जो अपने फुआ फूफा के घर मेहमानी में आया हुआ था। 16 अगस्त दिन शनिवार की शाम तकरीबन 5 बजे घर में बिना बताये स्टाप डेम में स्नान करने गये हुये थे। साथ में अन्य दो बच्चे पूजा एवं भूपेन्द्र भी थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सजना दास और राहुल स्टाप डेम में स्नान कर रहे थे। पूजा भूपेन्द्र बाहर खड़े थे। अचानक दोनों नाबालिग गहरे पानी में चले गये और तैरने नहीं आने कारण डुब गये। इस खौफनाक मंज़र को देख कर पूजा एवं भूपेंद्र ऱोते हुए घर जाकर घरवालों को घटना की जानकारी दी। परिवार वाले स्टाप डेम के पास पहुंचे और दोनों नाबालिग के शव को पानी से बाहर निकाला। काफी देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना थाने में दी गई पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए दोनों मृतक नाबालिग बच्चों के शव को कब्जे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के मर्चुरी में रखवा दिया है। देर शाम होने कारण 17 अगस्त को शवों की पोस्टमार्टम हो सकेगी। दोनों नाबालिग लड़की लड़के की मौत से परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। परिवार तथा गांव में मातम पसरा हुआ है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments