July में किन सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा मांग रही, जानें डिटेल

July में किन सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा मांग रही, जानें डिटेल

नई दिल्‍ली :  भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में कारों की बिक्री की जाती है। कई सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली कारों में सात सीटों वाली कारों की भी मांग रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान देशभर में कौन सी सात सीटों वाली कारों की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। Top-5 लिस्‍ट में कौन सी कारों को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी की ओर से सात सीटों वाली कार के तौर पर मारुति अर्टिगा की बिक्री की जाती है। लंबे समय से इस गाड़ी की बाजार में काफी मांग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान भी इसे सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस एमपीवी की 16604 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले 2024 में यह संख्‍या 15701 यूनिट्स की थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Mahindra Scorpio

महिंद्रा की ओर से भी स्‍कॉर्पियो को बाजार में सात सीटों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस गाड़ी की 13747 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2024 में इसी अवधि में इसकी 12237 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। महिंद्रा की ओर से स्‍कॉर्पियो ब्रॉन्‍ड के तहत क्‍लासिक और स्‍कॉर्पियो एन की बिक्री देशभर में की जाती है।

Toyota Innova

टोयोटा की ओर से इनोवा को भी सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 9119 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जबकि 2024 में यह संख्‍या 9912 यूनिट्स की थी। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में आठ फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

Kia Carens

किआ की ओर से भी कैरेंस को सात सीटों के विकल्‍प में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी की बीते महीने के दौरान 7602 यूनिट्स की बिक्री की गई है। 2024 में इसी अवधि के दौरान इसकी 5679 यूनिट्स की बिक्री की गई है। निर्माता ने इसी साल इसके क्‍लाविस वर्जन को बाजार में लॉन्‍च किया है।

ये भी पढ़े : Vinfast Limo Green को भारत में कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है,जानें पूरी डिटेल

Mahindra Bolero

महिंद्रा की ओर से बोलेरो को भी सात सीटों के विकल्‍प के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इस गाड़ी की 7513 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। जबकि 2024 में यह संख्‍या 6930 यूनिट्स की थी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments